सर्वनाम : अभ्यास
- निम्नलिखित वाक्यों में सर्वनाम संबंधी अशुद्धियाँ हैं। उन्हें शुद्ध कर के दोबारा लिखिए:
- मेरे को अपने भाई को स्कूल से लेने जाना है।
- कोई को भी वह किताब नहीं मिली।
- मुझे वहाँ से तुम्हारे लिए गुड़िया लाऊँगा।
- मैने कल तुमके दोस्त को मेले में देखा था।
- तुम तुम्हारे घर कब जाओगे?
- मेरे को अपने भाई को स्कूल से लेने जाना है।
- नीचे दिए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों में उचित सर्वनाम छाँटकर भरिए:क्या __________ (तुम, तुम ने, तुम्हे ) मीदास बादशाह की कहानी सुनी है। एक बार __________(उसे,उसने, उस) वरदान मिला की __________(उससे, वे, वह) जिस चीज़ को भी छुएगा, वह सोना हो जाएगी। पहले तो बादशाह बहुत प्रसन्न हुआ, लेकिन कुछ ही समय के बाद __________(उसे, वह, उसके) होश ठिकाने आ गए। वह __________(कुछ, कोई, किसी) खा-पी न पाता, क्योंकि सभी सोने का हो जाता और सोना तो __________(किसी, कोई, कुछ ) खा नहीं सकता है। उसे __________(अपनी,उसकी, वहकी) किस्मत पर सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब __________(उसके, खुदने, उसने) अपने बेटे को छुआ और __________(वह को, वे, उसे) हमेशा के लिए खो दिया।
- उपयुक्त सर्वनाम शब्दों से वाक्य पूरा कीजिए:
- पेड़ के ऊपर __________ बैठा है।
- पेड़ के ऊपर __________ बैठा है?
- पेड़ के ऊपर __________ बैठा है __________ नीचे आ जाए।
- लगता है मुझे __________ ही पेड़ के ऊपर चढ़ना पड़ेगा।
- यह ड्रम पेड़ के ऊपर __________ रख दिया था?
- यह ड्रम __________ बहन ने ऊपर छिपा दिया था।
- वह __________ सा पक्षी है जो इस पेड़ पर रहता है और रात को शिकार करता है?
- नीचे दिए सर्वनाम शब्दों के रूप, उदाहरण को समझकर, बदलिए:
वह : उसका, उसने, उसे- मैं : ___________ ___________ ___________
- हम : ___________ ___________ ___________
- तुम : ___________ ___________ ___________
- जो : ___________ ___________ ___________
Dear students please write your answer in comment column .
जवाब देंहटाएं