रविवार, 5 मई 2013

प्रथम अनुभव

प्राथमिक का मेरा प्रथम अनुभव

पहले डरी ना संभलेंगे ये प्यारे शिशु

पर किया जब मैंने इनसे आत्मसात

तो कर लिया इन्होने मुझे अपने साथ

पाई मैंने इनसे प्यार की ऐसी सौगात

ना भूल पाऊँगी जन्मों तक इनका साथ

सीखा मैंने इनसे प्यार का सबब

ऐसा था मेरा प्राथमिक का प्रथम अनुभव

ऐसा था मेरा प्राथमिक का प्रथम अनुभव

                                                द्वारा मधु राठौर

शुक्रवार, 3 मई 2013

हिंदी परीक्षा

सर्वनाम : अभ्यास

  1. निम्नलिखित वाक्यों में सर्वनाम संबंधी अशुद्धियाँ हैं। उन्हें शुद्ध कर के दोबारा लिखिए:
    1. मेरे को अपने भाई को स्कूल से लेने जाना है।


    2. कोई को भी वह किताब नहीं मिली।


    3. मुझे वहाँ से तुम्हारे लिए गुड़िया लाऊँगा।


    4. मैने कल तुमके दोस्त को मेले में देखा था।


    5. तुम तुम्हारे घर कब जाओगे?


  2. नीचे दिए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों में उचित सर्वनाम छाँटकर भरिए:
    क्या __________ (तुम, तुम ने, तुम्हे ) मीदास बादशाह की कहानी सुनी है। एक बार __________(उसे,उसने, उस) वरदान मिला की __________(उससे, वे, वह) जिस चीज़ को भी छुएगा, वह सोना हो जाएगी। पहले तो बादशाह बहुत प्रसन्न हुआ, लेकिन कुछ ही समय के बाद __________(उसे, वह, उसके) होश ठिकाने आ गए। वह __________(कुछ, कोई, किसी) खा-पी न पाता, क्योंकि सभी सोने का हो जाता और सोना तो __________(किसी, कोई, कुछ ) खा नहीं सकता है। उसे __________(अपनी,उसकी, वहकी) किस्मत पर सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब __________(उसके, खुदने, उसने) अपने बेटे को छुआ और __________(वह को, वे, उसे) हमेशा के लिए खो दिया।
  3. उपयुक्त सर्वनाम शब्दों से वाक्य पूरा कीजिए:
    1. पेड़ के ऊपर __________ बैठा है।
    2. पेड़ के ऊपर __________ बैठा है?
    3. पेड़ के ऊपर __________ बैठा है __________ नीचे आ जाए।
    4. लगता है मुझे __________ ही पेड़ के ऊपर चढ़ना पड़ेगा।
    5. यह ड्रम पेड़ के ऊपर __________ रख दिया था?
    6. यह ड्रम __________ बहन ने ऊपर छिपा दिया था।
    7. वह __________ सा पक्षी है जो इस पेड़ पर रहता है और रात को शिकार करता है?
  4. नीचे दिए सर्वनाम शब्दों के रूप, उदाहरण को समझकर, बदलिए:
    वह : उसका, उसने, उसे
    1. मैं : ___________  ___________  ___________
    2. हम : ___________  ___________  ___________
    3. तुम : ___________  ___________  ___________
    4. जो : ___________  ___________  ___________